महासमुंद जिले सहित अन्य जिलों में दो महिलाओं ने मिलकर 151 महिलाओं से लगभग 69 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने दोनों ही शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.दरअसल, रायपुर की रहने वाली राखी ध्रुव और पूनम नायक ने 2024 में आटा चक्की लगाकर लघु उद्योग स्थापित कराने के नाम पर पहले महिलाओं को झांसे में लिया. फिर दोनों ने महासमुंद शहर, मुड़ियाडीह और आरंग गांव में 10-10 महिलाओं का समूह बनाया और एक-एक आटा चक्की स्थापित कराने की बात कही. साथ ही उन महिलाओं को 6-6 हजार रुपये मानदेय देने का झांसा दिया.