Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने तुल पकड़ लिया है. इस बीच हत्या के मामले में जांच करने के लिए गठित की गई SIT की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने हैदराबाद से हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर (Suresh Chandrakar) को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने ये कार्रवाई रविवार की देर रात अंजाम दिया. फिलहाल, सुरेश से पूछताछ जारी है. सुरेश की पत्नी को भी कांकेर से गिरफ्तार किया गया है.