MPCG Weather News Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया. मध्य पद्रेश के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो भी चुकी है. वहीं, छग में आज से बारिश में कमी आएगी, इसे भी मानसून के लौटने का कारण माना जा रहा है. हालांकि, प्रदेश के सात जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां आंधी, बादल गरजने और बूंदाबांदी की आशंका है. #breakingnews #weather #weatheralert #rainalert #mpcghindinews #jabalpur #ndtvmpcg #rain