MP Weather Alert: एमपी के इन 12 जिलों में अगले 3 दिन बहुत भारी! मौसम विभाग का अलर्ट | Rain Alert

  • 7:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2025

MPCG Weather News Today: मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया. मध्‍य पद्रेश के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो भी चुकी है. वहीं, छग में आज से बार‍िश में कमी आएगी, इसे भी मानसून के लौटने का कारण माना जा रहा है. हालांकि, प्रदेश के सात जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां आंधी, बादल गरजने और बूंदाबांदी की आशंका है. #breakingnews #weather #weatheralert #rainalert #mpcghindinews #jabalpur #ndtvmpcg #rain

संबंधित वीडियो