केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर (Gwalior) में कलेक्ट्रेट (Collectorate) में समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने ग्वालियर शहर की सड़कों की बदहाली पर गहरी चिंता व्यक्त की. सिंधिया ने साफ तौर पर कहा कि शहर की सड़कें 'एकदम बदतर' हैं और अधिकारियों से अगली बैठक में इस पर एक व्यापक रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने सड़कों को दो भागों में बांटकर (सीवरेज/पानी लाइन वाली और बिना वाली) ठीक करने के निर्देश दिए.