MP Politics: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी पहुंचे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ 2028 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. मुख्य जोर संगठन को मजबूत बनाने और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने पर रहा. राहुल ने कहा कि बूथ जीतना ही चुनाव जीतने की कुंजी है. चिंतन शिविर में युवा नेतृत्व को बढ़ावा, महिला भागीदारी और डिजिटल-सोशल मीडिया रणनीति पर भी मंथन हुआ. राहुल का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 20 साल से सत्ता से बाहर है. पार्टी 2028 में वापसी की मजबूत तैयारी कर रही है. #rahulgandhi #PachmarhiChintanShivir #mpcongress #2028elections #jitupatwari #digvijaysingh #mppolitics #pachmarhi