MP nursing college scam :सीबीआई के डिप्टी एसपी समेत 8 अफसर आरोपी, ली लाखों की रिश्वत

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले (MP nursing college scam ) की सीबीआई जांच से पता चला है कई अधिकारी इस घोटाले में शामिल थे. सीबीआई के डिप्टी एसपी आशीष प्रसाद (Ashish Prasad) इंस्पेक्टर राहुल राज और सुशील कुमार मजोका, जो एमपी पुलिस से सीबीआई में अटैचमेंट पर थे, और ऋषि कांत असाठे उन 22 लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ एजेंसी ने मामला दर्ज किया है.

संबंधित वीडियो