आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पचमढ़ी पहुंच रहे हैं, जहां वे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और जाति, संविधान, राजनीति और ग्लोबल पॉलिटिक्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यह दौरा 2028 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है.