Madhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं और उनकी बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. इसीलिए 'भावान्तर योजना' के तहत सोयाबीन (Soyabean Model Rate) का मॉडल रेट 4000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक तय किया है. सीएम ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा के दौरान इस बारे में जानकारी दी. #MadhyaPradesh #BhavantarYojana #CM MohanYadav #FarmersWelfare #SoyabeanRate #MPGovt #FarmersNews #AgricultureNews #BreakingNews #KisanNiti #SoyabeanMSP