मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 2023 जीडी आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। आरक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी अभ्यर्थी ने आधार कार्ड में गड़बड़ी कर और बायोमेट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इंप्रेशन कर अपनी जगह किसी ओर युवक से परीक्षा दिलाई थी। जब सिलेक्शन हुआ तो रिडॉक्यूमेंट चेकिंग में इस बात का खुलासा हुआ। जिसके बाद 13 बटालियन के अधिकारी ने थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस अब आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।