सैन्य वाहन (Military Vehicle) बनाने वाली व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (Jabalpur Vehicle Factory) यानी कि आर्म्ड व्हीकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अब तक का सबसे शक्तिशाली बख्तरबंद वाहन (Most Powerful Armored Vehicle) बना दिया है. इसका नाम 6X6 एमपीवी यानि माइंस प्रोटेक्शन व्हीकल (Mines Protection Vehicle) है, जो बारूदी सुरंगों के बड़े से बड़े विस्फोट भी झेलकर, इसके भीतर बैठे सैनिकों की जान बचा सकता है और हाथों-हाथ जवाबी हमला भी कर सकता है. व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (Jabalpur) द्वारा पूरी तरह से स्वदेशी इस सिक्स बाय सिक्स एमपीवी को भारतीय सेना (Indian Army) को सप्लाई करने के अलावा विदेशों में भी एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है. NDTV ने इस खास व्हीकल पर ख़ास रिपोर्ट तैयार की है, आइए देखते हैं क्या कुछ खूबियां है इस विशेष वाहन में.