MP Forest Department Fine: वन विभाग ने अतिरिक्त Sallary की वसूली पर लगाई रोक

  • 2:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024

MP Forest Deportment Fine: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में फॉरेस्ट गार्ड्स (Forest Guard ) को बड़ी राहत मिली है. वन विभाग ने आगामी आदेश तक 165 करोड़ रुपये की वसूली पर रोक लगा दी है. अब मुख्य वनसंरक्षक और वनसंरक्षक फॉरेस्ट गार्ड्स से अधिक दिए गए वेतन की गणना पत्रक तैयार करेंगे, लेकिन वसूली नहीं करेंगे. यह आदेश अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक कमलिका मोहंता ने मंगलवार को जारी किए हैं.

संबंधित वीडियो