MP Farmers: राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज प्रदेश के किसानों की दुर्दशा पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की खरीफ फसलों मक्का, मूँगफली, सोयाबीन और धान के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है. किसानों को उनकी मेहनत की उचित कीमत नहीं मिल रही है और सरकार एमएसपी पर खरीद की जिम्मेदारी से बच रही है. #digvijaysingh #soyabean #mungfali #madhyapradeshnews #farmers #mpfarmers #farming #crop