MP Fake Arms License: असली Seal, फर्जी खेल! Bhind में कैसे बना गन लाइसेंस का खौफनाक Network?

  • 5:49
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2026

MP Arms License: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में फर्जी हथियार लाइसेंस के बड़े नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. करीब 3 लाख रुपये में ऑल इंडिया वैधता वाले फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाकर यहां सैकड़ों हथियार खरीदे जा रहे थे. यह नेटवर्क भिंड, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश के इटावा–लखना और जम्मू–कश्मीर तक फैला है. फर्जी लाइसेंस पर क्यूआर कोड, कलेक्टर कार्यालय व एसपी कार्यालय की सील और वरिष्ठ अधिकारियों के हस्ताक्षर तक हैं. लेकिन, जांच में कलेक्टरेट की आर्म्स शाखा और पुलिस रिकॉर्ड में ये लाइसेंस कहीं दर्ज नहीं मिले. इसके बाद पुलिस अधीक्षक असित यादव ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. उन्होंने यह माना कि जांच के दौरान कई हथियार लाइसेंस फर्जी मिले हैं. 

संबंधित वीडियो