MP Election Result: श्योपुर में चुनाव परिणाम से पहले भगवान की शरण में पहुंचे नेता

  • 0:57
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2023
MP Election Result: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव (Election) हो चुके हैं. अब सभी को इंतजार है तो बस 3 दिसंबर (December) को आने वाले चुनाव के परिणाम (Election Result) का. वही उससे पहले उम्मीदवारों की तरफ से भगवान की शरण लेने का सिलसिला भी अब शुरू हो चुका है. श्योपुर (Sheopur) में भी मतगणा से पहुले पूजा पाठ शुरू हो चुका है. कराहर (Karahal) में नेता जीत के लिए गुरूओं से गुप्त पूजा और पाठ करवा रहे हैं.

संबंधित वीडियो