MP Election 2023: नये जिले बने मैहर (Maihar) में चुनावी माहौल काफी दिलचस्प है. यहां कांग्रेस (Congress) ने धर्मेश घई (Dharmesh Ghai) तो बीजेपी (BJP) ने श्रीकांत चतुर्वेदी (Shrikant Chaturvedi) को चुनाव मैदान में उतारा है. मैहर के चार बार के विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) भी विंध्य जनता पार्टी (Vindhya Janta Party) के साथ चुनावी मैदान में हैं की टीम ने नारायण त्रिपाठी और मैहर की जनता से खास बातचीत की. आइए देखते हैं कि मैहर की जनता ने अपने विधायक को उनके काम के लिए कितने नंबर दिए.