MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के विकास और विभागीय कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। मोहन कैबिनेट में यूके और जर्मनी के निवेश के लिए मिले 78 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई। कैबिनेट मीटिंग में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार के सुनहरे अवसर देने वाली परियोजनाओं और कार्यों को मंजूरी दी गई है। यहां जानें एमपी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले.