Morena News: सबलगढ़ तहसील का रामपुर इलाका कई सालों से भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है. पानी की किल्लत को लेकर कई धरना प्रदर्शन भी किए गए हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई स्थायी उपाय नहीं निकाले गए हैं. जारोली गांव में हाल ये है कि गांव में हैंडपंप तो लगा है. लेकिन हैंडपंप से पानी नहीं आता है. यहां के लोग निजी पाइप लाइन के सहारे गुजर बसर कर रहे हैं. गांव वासी निजी बोरवेल्स से पानी खरीदने को मजबूर हैं.