मध्य प्रदेश के मुरैना में परिजनों की पिटाई के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को देख रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है।