Blood Bank में ब्लड ही नहीं! कैसे होगा मरीजों का इलाज?

  • 26:56
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

Madhya Pradesh Health Care Crisis: सीधी जिले में जिला अस्पताल का ब्लड बैंक सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. ब्लड बैंक में आने वाले मरीजों को हर रोज लगभग 10 से 15 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ रही है. NDTV की टीम ने ब्लड बैंक का जायजा लिया. जहां सामने आया कि ब्लड बैंक में किसी भी ब्लड ग्रुप का ब्लड मौजूद नहीं है. यहां तक की ऑपरेशन के लिए भी ब्लड उपलब्ध नहीं है. ऐसे में मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है. #bloodbank #sidhinews #ndtv #mpnews #madhyapradesh #mphospital #hospitalcare #healthcarefacilities #healthcare

संबंधित वीडियो