मध्य प्रदेश के विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवे दिन के प्रश्नकाल में सबसे पहले विपक्ष ने खाद आपूर्ति पर सवाल किए और हंगामा होने लगा. किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने खाद की खाली बोरियों को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रदेश में खाद की किल्लत हमेशा रहती है. सरकार की निगरानी के बाद भी खाद ब्लैक में बेची जा रही है