छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक 13 साल के छात्र ने मामूली सी बात पर ऐसा कदम उठाया कि सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। सातवीं कक्षा के इस छात्र ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। बच्चे ने अपने पापा से मोबाइल मांगा था। किसी कारण उन्होंने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया। बस इसी बात से गुस्सा होकर बच्चे ने यह कदम उठाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि मोबाइल की लत बच्चों को कैसे उनको अपनों से दूर कर रही है इसको लेकर NDTV पर विशेष पैनल आयोजित किया गया है समझिए.