Missing Girl From Trichy : Indore की लड़की NIT त्रिची से लापता परिवार ने CM Mohan से लगाई गुहार

  • 9:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

NIT Admission: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के त्रिची एनआईटी (Trichy NIT) में पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) में उस लड़की का एडमिशन (Addmission) हो गया, लेकिन अचानक एक दिन ऐसा हुआ कि वह लापता हो गई. 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है. जिन मां-बाप ने अपनी बेटी को लेकर बड़े-बड़े ख्वाब देखे थे, उनकी आंखों से अब आंसू थम नहीं रहे हैं. हैरान-परेशान परिजन कभी बेटी की तलाश कर रहे हैं, कभी पुलिस से गुहार लगा रहे हैं, तो कभी नेताओं से.

संबंधित वीडियो