Diwali पर Bomb बनाने के सस्ते जुगाड़ में चली गई कई बच्चों की आंखों की रोशनी, Carbide Gun

  • 29:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2025

Carbide Gun News: कार्बाइड गन ने प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को दर्द दे दिया....प्रदेश भर से ऐसे दर्जनों हादसे सामने आए हैं जिनमें कार्बाइड गन ने तबाही मचा दी...कहीं किसी की आंख चली गई... कहीं किसी का चेहरा झुलस गया...तो कहीं बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.. सवाल ये है कि आखिर ये हो क्या रहा है?आतिशबाज़ी के नाम पर कार्बाइड गन जैसा सामान खुले में क्यों बिक रहा था.....न कोई लाइसेंस, न कोई निगरानी....कार्बाइड गन आतिशबाज़ी करने वाला खिलौना नहीं बल्कि हादसे करने वाला हथियार साबित हुआ....ये कोई पहला मौका नहीं है जब ख़तरनाक आतिशबाज़ी के कारण हादसे हुए हैं...हर साल ऐसे मामले आते हैं...तो फिर सवाल ये है कि इन पर लगाम के लिए निगरानी तंत्र मज़बूत क्यों नहीं है....आखिर चूक कहां हो रही है....क्या प्रशासन से चूक हो रही है...या फिर लोग भी उत्साह में खुद को ख़तरे में डाल देते हैं...तमाम पहलुओं पर बात होगी...ख़ास मेहमान हमारे साथ मौजूद रहेंगे....चर्चा की शुरूआत करें उससे पहले ये रिपोर्ट देख लेते हैं... 

संबंधित वीडियो