Mandsaur woman kidnapping Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर के खानपुरा में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. ये लोग उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए. इन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थी. वहां मौजूद एक युवती ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे आरोपियों ने धक्का दे दिया. एक आरोपी के हाथ में कट्टा था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही घटनाक्रम में उनके द्वारा उपयोग में लाया गया खिलौना पिस्टल और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है. #MandsaurKidnapping #MadhyaPradeshCrime #GarbaPractice #WomanKidnapped #KhanpuraIncident #CrimeNews #MPPolice #KidnappingVideo #BreakingNews #Mandsaur