Mandla NH 30: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला से गुजरने वाला नेशनल हाईवे 30 एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यह वही सड़क है, जिसका निर्माण कार्य साल 2014 - 15 से शुरू हुआ था. लेकिन, यह सड़क बनते ही इतनी खस्ता हाल हो गई कि इसके लिए कुछ साल पहले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी. तब इस सड़क की हालत इतनी खराब थी कि यह देश भर में चर्चा का विषय बन गई थी. इस हाईवे को सुधारने के लिए हाल ही में 53 करोड़ रुपये की लागत से मेंटेनेंस का काम किया गया था. #mandla #madhyapradeshnews #roadcrisis #groundreport #mandlanews