रतलाम (Ratlam) में एक बड़ी रेलवे लापरवाही सामने आई है. रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन का इंजन जावरा के पास अचानक बोगियों से अलग हो गया. कपलिंग में खराबी के कारण इंजन आगे निकल गया और बोगियां पीछे रह गईं, जिससे ट्रेन में अचानक ब्रेक लग गया. रेलवे के अनुसार, कपलिंग टूट जाने के कारण यह घटना हुई. साजिद खान ने बताया कि कपलिंग में खराबी के कारण इंजन बोगियों से अलग हो गया, जिससे ऑटोमैटिक ब्रेक लग गए. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है और ट्रेन को ठीक करके रवाना कर दिया गया है.