छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बागेश्वर धाम में भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत लगभग हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे ढाबे की दीवार ढह गई. मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश के एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायल हुए हैं. घायलों में 7 लोग उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड का बताया जा रहा है.