Maihar News: Selfie लेते वक्त झरने के तेज बहाव में बहे 3 युवक

  • 3:26
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2024

 

मैहर जिले में हुई जोरदार बारिश से सभी जलाशयों का जल स्तर बढ़ गया है. इस दौरान अमरपाटन थाना क्षेत्र के झझौआ झरना में सेल्फी लेने के चक्कर में तीन युवक तेज बहाव में बह गए. झरने से एक युवक का शव बरामद पहले कर लिया गया. उसके बाद SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर दूसरे शव को भी बरामद कर लिया है. वहीं तीसरा सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा. अमरपाटन के SDOP ने बताया कि घटना की खबर मिलने के साथ ही तहसीलदार , थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

संबंधित वीडियो