Mahakumbh Amrit Snan: मकर संक्रांति के मौके पर महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान आज चल रहा है. सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अमृत स्नान कर रहा है. सुबह से अखाड़े साधु बड़ी संख्या में स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. दूसरे नंबर पर तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा. अलग-अलग अखाड़ों को स्नान का अलग-अलग समय प्रशासन की ओर से दिया गया है. सबसे अंत में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के साधु स्नान करेंगे. अमृत स्नान के वक्त पर आम श्रद्धालु संगम तट पर स्नान नहीं कर सकेंगे. आम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए अलग से व्यवस्था की गई. आम श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी संख्या में प्रशासन की ओर से अलग घाट बनाए गए हैं. क़रीब साढे नौ घंटे तक अमृत स्नान चलेगा. इस दौरान दो करोड़ से अधिक लोगों के स्नान की उम्मीद है.