आज मकर संक्रांति के मौके पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान हो रहा है. साधु-संत सुबह से संगम तट पर स्नान करने के लिए पहुँच रहे हैं. विभिन्न अखाड़े अपने निर्धारित समय पर स्नान कर रहे हैं, जिसमें अंतिम स्नान श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल का होगा. संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साधु-संतों के साथ आम श्रद्धालु भी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. यह महाकुंभ बारह वर्षों में एक बार होता है, और लोग दूर-दूर से यहाँ आए हैं। सबके जीवन में प्रकाश और दिशा का परिवर्तन हो, यही प्रार्थना है.