मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने आज प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 निवेश वर्ष के नाते प्रदेश के अंदर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की दृष्टि से बड़ा प्लान किया है. सरकार के गठन के समय हमने कहा था कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और प्रदेश के बाहर के रोड शो समानांतर चलेंगे. पहले आर्थिक रूप से संपन्न नगर इंदौर (Indore) है. अभी तक इंदौर में ही समिट आयोजित हुई हैं, इस क्रम को बदलते हुए हमने प्रयास किया है कि प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रीय स्तर पर 6 अंचलों में समिट का आयोजित हों. सीएम डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अनिल अंबानी (Anil Ambani) खुद आगे आए हैं. बांधवगढ़, उमरिया में इच्छुक हैं. यहां अच्छा वातावरण बना है. 35 प्रस्ताव आ चुके हैं. रोजगार को लेकर बात हुई है. जबलपुर में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव होने जा रही है. इसमे केवल जबलपुर नहीं, सभी क्षेत्र तक विस्तार करेंगे. निवेशकों से बात कर रहे हैं. स्टॉर्ट अप के लिए नया कॉन्क्लेव करेंगे.