Madhya Pradesh News: विदिशा के इस स्कूल में प्रिंसिपल ने सुनाई ऐसी शायरी, बैठ गई जांच

  • 1:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2024

विदिशा (Vidisha) जिले के सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) के कक्ष संख्या 13 में बच्चों की फेयरवेल पार्टी हो रही थी. जहां बच्चों के सामने स्कूल के प्रिंसिपल ने अश्लीलता से भरी शायरी बोली. इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में लड़को की तरफ इशारा करते हुए कहा कि “देवताओ से बोलो पहले पैदा करें, फिर तुम्हारी तरफ देवियां आएंगी”। वहीं लड़िकयों की इशारा करते हुए कहा कि “खिड़कियां खोलकर सोया मत किजिए, वरना दीवानो की सीटिया आयेगी. साथ ही कहा कि “तुम से मिलने को बेताब है दिल बहुत, जाने जून की छुट्टियां कब आयेगी. बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कलेक्टर में संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए है.

संबंधित वीडियो