मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विधायकों ने चाय की केतली, बैनर और पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में युवाओं की बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार की विफलता का आरोप लगाया और इसे सत्र का प्रमुख मुद्दा बनाया.