Lokayukta Raids in Mauganj: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) विकासखंड कार्यालय में लोकायुक्त (Lokayukta) रीवा (Rewa) की टीम ने बुधवार को रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि प्रभारी लेखापाल सहायक ग्रेड-3 राजाराम गुप्ता ने सरकारी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस पर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की सत्यता का पहले प्रमाण जुटाया और इसके बाद योजना बनाकर प्रभारी लेखपाल को रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया.