Lok Sabha First Session: राष्ट्रपति ने भर्तृहरि महताब को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ

 

भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab ) को राष्ट्रपति ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिला दी हैं. प्रोटेम स्पीकर की शपथ में पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहें. प्रोटेम स्पीकर का शपथ समारोह राषट्रपति भवन में हुआ. इसी के साथ अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज शुरू होने जा रहा है. संसद का ये सत्र भी नई सरकार के लिए किसी चुनौती कम नहीं है, क्योंकि इस बार विपक्ष भी मजबूत स्थिति में है.

संबंधित वीडियो