18वीं लोकसभा (Lok Sabha) का पहला संसदीय सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ दिलाई जाएगी। पहला सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद है, क्योंकि विपक्ष 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव, NEET-UG और UGC-NET में पेपर लीक के आरोपों पर चर्चा करने की मांग करेगा। साथ ही प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विवाद के मुद्दे पर विपक्ष एनडीए सरकार को संसद सत्र में घेर सकता है.