Lok sabha Election: क्या ग्वालियर पर कायम रहेगा सिंधिया परिवार का वर्चस्व?

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र (Gwalior Lok Sabha Seat) में सभी दल अपनी सियासी बिसात बिछाने की तैयारी में जुट गए हैं. अगर पार्टियों के हिसाब से ग्वालियर सीट का आकलन करें तो यहां के लोगों ने कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों को बराबर का वजन दिया है. लेकिन अगर इससे इतर इस सीट पर सिंधिया राज परिवार का दबदबा साफ नजर आता है. इस सीट पर सांसद चाहे कांग्रेस से जीता हो या बीजेपी से लेकिन जीता वही जिस पर सिंधिया परिवार (Scindia Family) का टैग लगा रहा हो. NDTV की इस रिपोर्ट में देखिए क्या इस बार ग्वालियर में सिंधिया परिवार अपना वर्चस्व कायम रख पाएगा?

संबंधित वीडियो