Lok Sabha Election 2024: किसे चुनेंगे झांसी के वोटर्स? देखिए NDTV Election Carnival

NDTV Election Carnival: एक बार फिर इलेक्शन कार्निवल Uttar Pradesh के Jhansi पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश की सियासत गर्माने लगी है. लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 2040739 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी अनुराग शर्मा को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 809272 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में अनुराग शर्मा को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 39.66 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 58.59 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर SP प्रत्याशी श्‍याम सुंदर सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 443589 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 21.74 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 32.12 प्रतिशत वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 365683 रहा था.

संबंधित वीडियो