Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) प्रचार के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक चुनावी रैली में कहा कि देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत, ये चुनाव भारत को टॉप-3 में ले जाएगा. पीएम मोदी ने 'नेशनल वॉर मेमोरियल' के निर्माण का मुद्दा उठाया और कहा कि आजादी के बाद जवान 'नेशनल वार मेमोरियल' (National War Memorial) की मांग करते रहे, लेकिन देश का दुर्भाग्य देखिए कि जब तक मोदी नहीं आया, देश की सरकारों को देश के वीर जवानों के सम्मान में 'वार मेमोरियल' बनाने का महत्व तक समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि देश में करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए हैं. 'पुलिस मेमोरियल' के लिए देश के पुलिस जवानों को 70 साल इंतजार करना पड़ा. जब मोदी आया तब यह बना.