Madhya Pradesh News: एसआईआर के बाद मध्य प्रदेश में बड़ा सियासी बवाल चल रहा है. कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग की है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि जीतू पटवारी कोर्ट जाना पड़ेगा तो कोर्ट भी जाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला... कांग्रेस की SIR निगरानी समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में चल रही SIR की प्रक्रिया में 43 लाख नाम काटे गए, तो साढ़े 8 लाख नाम मिल नहीं रहे हैं. ऐसे में 51 लाख वोटर के नाम गायब हैं, जो निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े में सामने आया है.इन्हीं वोटर लिस्ट के आधार पर मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव कराए गए.