Chhattisgarh Dhan Kharidi: कवर्धा जिले के धान खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति बन गई है. उठाव नहीं होने के कारण उपार्जन केंद्रों में धान रखने की समस्या हो रही है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थिति को देखते हुए भी विपणन और खाद्य विभाग के अधिकारी सुस्ती बरत रहे हैं और अब तक मिलर और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 108 उपार्जन केंद्र बनाया गया है. इस वर्ष धान बेंचने के लिए 1 लाख 27 हजार किसान पंजीयन कराए है. वहीं लगभग 6 लाख 87 हजार मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि समर्थन मूल्य पर 15 नवम्बर से धान खरीदी की जा रही है. जिले में अब तक 40 दिनों में 50 हजार किसानों से 2 लाख 48 हजार मिट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है. जिसमें उठाव के लिए लगभग 70 हजार मिट्रिक टन का डीओ और टीओ जारी किया गया, जिसमें मिलर और ट्रांपोर्टर द्वारा 35 हजार मिट्रिक टन धान का उठाव किया गया है. शेष धान उपार्जन केंद्रों में पड़ा हुआ है.