मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री ने 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े हैं, वहां धार्मिक पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे, और चित्रकूट को प्रमुख आस्था केंद्र बनाया जाएगा. शराब की दुकानों को बंद करने का संकल्प लिया गया है, लेकिन कुछ लोग चिंतित हैं कि अवैध शराब की बिक्री हो सकती है. लोग चाहते हैं कि शराबबंदी पूरे प्रदेश में लागू हो. सरकार को राजस्व में कमी हो सकती है, लेकिन यह कदम सामाजिक सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.