Kondagaon News: Ambulance पर सियासी बवाल! क्यों नहीं हुआ 9 एंबुलेंस Registration?

  • 14:20
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

CG Top News: कोंडागांव में जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 9 नई एंबुलेंस खड़ी-खड़ी धूल खा रही है...इन एंबुलेंस का संचालन इसलिए नहीं किया जा रहा है...क्योंकि इनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है...कांग्रेस का आरोप है कि एक तरफ मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल रही है...दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में एंबुलेंस धूल खा रही है...पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का कहना है कि उन्होंने अपने और अन्य दूसरे मद से एंबुलेंस के लिए 32 लाख रुपये सेंशन करवाए थे...जिसे अब के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बिना इस्तेमाल कबाड़ बना दिया...वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि ये 9 एम्बुलेंस कांग्रेस शासन काल के भ्रष्टाचार का उदहारण है. #breakingnews #chhattisgarh #kondagaon #ambulance #mpcg #chhattisgarh

संबंधित वीडियो