kidney disease: उत्तर भारत में मौसम गर्म होने लगा है. दिन के समय तेज धूप निकल रही है. इस मौसम में किडनी के मरीजों को खास ध्यान रखना होता है. डॉक्टर बताते हैं कि इस सीजन में किडनी में रीनल डिसफंक्शन और रेनल स्टोन्स होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो करने से ऐसी कई समस्याओं से बचाव किया जा सकता है. #kidneydisease #kidneyhealth #summer #breakingnews #jabalpurnews #garmi #summerdrink #kidneyfacts