Khandwa Solar Plant Firing : ड्यूटी लगाने की बात पर सुरक्षाकर्मियों के बीच हवाई फायरिंग

  • 4:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले से हवाई फायरिंग (Air Firing) का मामला सामने आया है. जिले के जावर थाना क्षेत्र के सोलर प्लांट (Solar Plant) में देर रात सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान उनके बीच खूब लाठी-डंडे चले और हवाई फायर हुई. हमले में एक सुरक्षाकर्मी और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें गोली के छर्रे लगे है, जिससे वह घायल हो गए है. वहीं, पुलिस रिकार्ड के अनुसार, दो फायर हुए जिसमें एक हवा में और एक जमीन पर फायर हुआ. जमीन पर फायर होने से पत्थर की गिट्टी उड़ कर लगने से कुछ लोग घायल हुए है. खंडवा की जवार पुलिस दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर जांच ले रही है. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो