CG Top News: कांकेर जिले में कई स्कूल ऐसे हैं.. जो आज भी जर्जर हालत में चल रहे हैं.. ऐसे ही एक स्कूल है कांकेर जिले से 100 किलोमीटर दूर पर बसे पोडगांव पटेलपारा का.. यहां प्राथमिक शाला भवन का निर्माण साल 2010 में करवाया गया. हालात यह है कि भवन की छतों में दरारें और फर्श पर पानी की सिहल है. स्कूल की छत को त्रिपाल लगाकर ढक दिया गया है. कक्षा के भीतर से सरिया निकल आये है. जो लंबे समय से स्कूली बच्चे, शिक्षकों और पालकों के परेशानी का कारण बना हुआ है.(( ग्रामीणों ने इसी शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. जिम्मेदारों ने जब नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने इसे अपने बच्चों के जीवन के लिए खतरा और शिक्षा में बाधा समझा. गांव में चौपाल लगाई और चर्चा की. निष्कर्ष निकाला और इसे अपनी समस्या मानकर इसके निराकरण का सोचा. ग्रामीणों15 दिन में चंदा जुटाया, ग्राम पंचायत से 70 हजार राशि दी और सभी ग्रामीणों ने श्रमदान कर भवन निर्माण शुरू किया. आज इस भवन का काम अंतिम चरण में है. #kanker #chhattisgarhnews #school #schoollife #breakingnews #chhattisgarh