Jabalpur Samosa Vendor Assaults Passenger: मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक समोसा वेंडर कॉलर पड़कर यात्री के साथ बदसकूली कर रहा है. यात्री अपनी ट्रेन छूटते देख परेशान है और वेंडर उस पर समोसे के करीब 20 रुपये देने का दबाव बना रहा है. इस दौरान यात्री ट्रेन की ओर बढ़ता है तो वेंडर उसे कॉलर पकड़ कर खींच लेता है. #jabalpur #viralvideo #jabalpurstation #breakingnews #madhyapradeshnews #railwaystation