मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुर्जा गांव (तिघरा) में आंतक मचाने वाले 15 हजार इनामी डकैत योगी उर्फ जोगेंद्र गुर्जर की तलाश में शनिवार को ग्वालियर पुलिस ने तिघरा और बानमोर के जंगल में बड़े स्तर पर सर्चिंग अभियान चलाया। चार घंटे तक एसएसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में छह थानों की पुलिस और अन्य अधिकारियों ने डैकत की तलाश की। मगर, कोई सुराग हाथ नहीं लगा।