छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker District) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने न सिर्फ मानवता को शर्मसार कर दिया है, बल्कि सिस्टम के नकारेपन की भी पोल खोल दी है. दरअसल, यहां कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी से गुमड़ीपारा जाने वाली सड़क की हालत इतनी खराब है कि एंबुलेंस ड्राइवर ने वहां से जाने इनकार कर दिया. इसके बाद चार किमी पैदल चलने के बाद एंबुलेंस की सुविधा मिली.