Kailash Kher Latest: बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) बीते दिन 25 दिसंबर को ग्वालियर में एक लाइव शो के लिए आए थे. जहां उन्होंने अपनी आवाज से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सिंगर को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा. कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी घटना घटी तभी अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. दर्शकों ने सिक्योरिटी बैरिकेट्स भी तोड़ दिए और स्टेज की तरफ भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद कैलाश खेर ने भीड़ को संबोधित करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. बीते दिन कैलाश खेर एक लाइफ शो के लिए ग्वालियर आए थे. जहां उनको बीच में ही अपना लाइव शो रुकना पड़ा. बीते शाम इतना हंगामा हुआ कि कैलाश खेर को खुद संबोधित करना पड़ा. उन्होंने स्टेज से भीड़ से अपील की और कहा कि इस तरह से जानवर गिरी ना दिखाएं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें लोग स्टेज की तरफ भागते हुए नजर आ रहे हैं. सिंगर यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर आप हमारे सिंगिंग इंस्ट्रूमेंट की तरफ आए तो हम शो बंद कर देंगे, हमने आपकी प्रशंसा की.